कालकाजी में गाय का हुआ पारा हाई फिर भरी भीड़ में युवती का किया ऐसा हाल, CCTV फुटेज आई सामने
Fri, 07 Oct 2022-8:00 am,
जब भी गुस्से का जिक्र होता है तो 1980 में रिलीज हुई फिल्म 'अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है' की याद आ जाती है, लेकिन साउथ दिल्ली में एक गाय अचानक अल्बर्ट पिंटो बन गई. कालकाजी इलाके में स्थित डीडीए फ्लैट में युवती पर गाय के हमले की सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस हमले में कीर्ति नाम की युवती के शरीर पर काफी चोटें आईं. यह घटना 1 अक्टूबर की बताई गई है. दरअसल कीर्ति अपनी बहन के साथ बहनें जब दुर्गा पूजा पंडाल से घर लौट रही थीं. इस दौरान घर के नजदीक ही सड़क पर पहले से खड़ी गाय ने युवतियों को दौड़ा लिया. दोनों ने गाय से बचने की कोशिश की, लेकिन गाय ने धक्का मारकर एक युवती को सड़क पर गिराकर खुरों से मारना शुरू कर दिया. शोर सुनकर वहां भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने युवती को गाय से छुड़ाने की काफी देर तक कोशिश की, लेकिन गुस्साई गाय ने युवती पर हमला जारी रखा.साथ ही उसने अन्य लोगों पर भी हमला किया. घटना में घायल युवती ने बताया कि घर के पास लावारिस कुत्ते और गाय अक्सर घूमती रहती हैं, लेकिन शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. मां बबीता का कहना है कि लोग अक्सर दूध निकालकर गायों को यहां-वहां चरने के लिए छोड़ देते हैं, जो कि गलत है.