कालकाजी में गंदगी से परेशान जनता बोली-सिर्फ एक बार पार्षद को देखा है, रिबन काटने आई थीं
Nov 22, 2022, 02:38 AM IST
इस बार एमसीडी चुनाव में कूड़ा सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है. दिल्ली के कई वार्ड कूड़े के ढेर से अटे पड़े हैं. ऐसे में दिल्ली की जनता के मन की बात जानने के लिए जी मीडिया की ऑटो रिपोर्टर सोमवार को आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी के साथ ऑटो में बैठकर कालका जी पहुंचीं। बातचीत के दौरान आतिशी ने कहा कि 2020 में अरविंद केजरीवाल ने अपने पिछले कामकाज का हवाला देकर वोट की अपील की थी. आप विधायक ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वो कहें कि 15 साल में दिल्ली साफ़ हुई हो तो हमें वोट दें, नहीं तो न दें. जब क्षेत्र में गंदगी से परेशान जनता से पूछा गया कि पार्षद आती हैं तो जवाब मिला कि चुनाव जीतने के बाद एक बार आई थीं वो भी रिबन काटने के लिए.