kalkaji में कूड़े को लेकर छिड़ी जुबानी जंग, सफाई देते नजर आए BJP नेता, देखें वीडियो
Nov 15, 2022, 23:21 PM IST
DELHI MCD Election 2022 नजदीक है इसी कड़ी में दिल्ली नुक्कड़ का मंच Kalka Ji वार्ड 175 पर सजा. कालका जी वार्ड से आतिशी मारलेना विधायक हैं. जहां जनता ने जनप्रतिनिधियों से सवालों के मांगे तो वहीं प्रवक्ताओं ने जवाब भी दिए. जिसमें AAP प्रवक्ता वंदना सिन्हा और BJP प्रवक्ता अजय सहरावत के बीच में दिल्ली की गंदगी को लेकर जुबानी जंग छिड़ गई. जरा सुनिए जनता के पूछे गए सवालों की सफाई में क्या बोले नेता.