दोस्ती में ढाल बना अर्जुन, खुद मरा लेकिन बचा गया दोस्त की जान
दिल्ली में एक बार फिर से बदमाशों का खौफ सामने आया है. मामूली कहासुनी में एक युवक को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया. घटना 4 जुलाई की बताई जा रही है. इसका वीडियो सामने आया है. दोनों दोस्त बातें कर रहे थे, तभी देखते ही देखते कुछ बदमाश उन पर टूट पड़े. अपने दोस्त को बचाने के लिए अर्जुन ने जान की बाजी लगा दी. इससे बदमाश उसके दोस्त को छोड़ अर्जुन पर ही टूट पड़े. अर्जुन आखिरी सांस तक अपने दोस्त को बचाता रहा है. जब वह जमीन पर गिर गया तो बदमाश मौके से फरार हो गए.