Video: Kamla Nagar Ward में किस चीज से परेशान हैं रहवासी
दिल्ली का एक बड़ा मार्केट है कमला नगर वार्ड संख्या 69. इसको छोटा कनॉट प्लेस भी कहा जाता है. यहां की मुख्य समस्या कन्वर्जन और पार्किंग फीस है. यहां लोगों का कहना है कि स्टेट, सेंटर और एमसीडी में कोई ताल मेल नहीं है जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है. बारिश के समय में मार्केट में पानी भर जाता है. रेहड़ी पटरी के लोग अवैध अतिक्रमण कर लेते हैं. ट्रैफिक की समस्या है, कोई तौर तरीका नहीं है.