Andhra Pradesh के पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू के रोड शो में मची भगदड़, 7 लोगों की मौत
Dec 28, 2022, 22:46 PM IST
Kandukur Stampede Video: आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के कंदुकुर में आज TDP प्रमुख और आंध्र के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के रोड शो के दौरान भगदड़ मची गई. जिसमें 7 से अधिक लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल भी हुए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री पार्टी के अभियान के तहत जिले का दौरा कर रहे थे और इसी दौरान हजारों समर्थक उनका स्वागत करने के लिए इक्ट्ठा हुए थे. चंद्रबाबू नायडू घटना के बाद बीच में रोड शो छोड़ अस्पताल गए. जहां घायलों को भर्ती कराया गया है. उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.