तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, चालक को नहीं आई एक भी खरोंच
Feb 03, 2023, 20:36 PM IST
करनाल नेशनल हाईवे पर सेक्टर-7 के पास ऑल्टो को एक दूसरे वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद ऑल्टो हाईवे पर चल रहे ट्रक के आगे आ गई. इसके कारण ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रक ऑल्टो के ऊपर पलट गया और ऑल्टो कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन कहते है जाको राखे साईंया मार सके ना कोई. गनीमत इस हादसे में ऑल्टो चालक को खरोंच तक नही आई. ऑल्टो कार चालक हिमाचल से दिल्ली जा रहा था. पीछे से ट्रक ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी गई. कार चालक सुरक्षित है, लेकिन गाड़ी पूरी तरह खत्म हो चुकी है. वही जिस ट्रक की चपेट की ऑल्टो कार आई वह ट्रक चालक पंजाब से दिल्ली की तरफ जा रहा था. देखे वीडियो....