करनाल में तिरंगा नहीं तो राशन नहीं, दबाव डालने वाला डिपो धारक सस्पेंड
Aug 10, 2022, 14:09 PM IST
करनाल जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए डिपो धारक को सस्पेंड कर दिया है. दरअसल, करनाल जिले के हेमदा गांव में बिना तिरंगा लिए राशन नहीं देने के मामले में जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक ने डिपो धारक के खिलाफ कार्रवाई की है. डिपो धारक की राशन सप्लाई तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दी गई है. यह कार्रवाई PDS कंट्रोल आर्डर-2009 के तहत की गई है. आरोप है कि यह डिपो धारक राशनधारकों से तिरंगे झंडे के नाम पर लोगों से 20 रुपये ले रहा था, और जो पैसे नहीं दे पा रहे थे उन्हें राशन नहीं दे रहा था, इसकी शिकायत लोगों ने अधिकारियों से की थी. इसका वीडियो भी प्रदेश में तेजी से वायरल हो रहा था, जिसके बाद कार्रवाई हुई है.