करनाल CWC में बच्चों की कस्टडी को लेकर हुआ हंगामा, ससुराल पक्ष ने दामाद को जमकर धोया
Sep 01, 2022, 14:27 PM IST
करनाल में Child Welfare Committee के ऑफिस में बच्चों की कस्टडी को लेकर जोरदार हंगामा हुआ. ससुराल पक्ष ने दामाद और उसके पिता को जमकर पीटा. ससुराल वालों का आरोप है कि उसने उनकी बेटी की हत्या कर दी है. अब बच्चों की कस्टडी को लेकर CWC में मारपीट हुई.