Karnataka Ambulance Real Video: एम्बुलेंस टोल से क्यों टकराई, क्या है गाय का कनेक्शन?
Jul 21, 2022, 11:51 AM IST
कर्नाटक के उडुपी जिले के कुंडापुरा कस्बे में बुधवार को एक एम्बुलेंस जबरदस्त तरीके से टोल बूथ से टकरा गई. इससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि दो की हालत की गंभीर है. इस घटना के दो वीडियो भी हैं. इसमें पहले वीडियो में दो गार्ड बूम बैरियर हो हटाते दिख रहे हैं, जिसमें एम्बुलेंस एक गार्ड को जोरदार टक्कर मारती है, जबकि दूसरे वीडियो में घटना की स्थिति स्पष्ट होती दिख रही है, दरअसल, वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि, तेज रफ्तार एंबुलेस टोल के रास्ते में बैठी गाय को बचाने के लिए ब्रेक लगाता है, जिससे गाड़ी आनियंत्रित हो जाती है. वहीं बारिश की वजह से एंबुलेंस बुरी तरह से फिसल जाती है. जिसके चलते ये भयानक हदासा हो जाता है. हालांकि इस हादसे में गाय को खरोंच तक नहीं आई.