karwa Chauth: जानें Delhi NCR में कब, कहां और कितने बजे निकलेगा चांद
ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 11 Oct 2022-5:31 pm,
karwa Chauth: करवाचौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बेदह खास होता है. यह व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस साल यह व्रत 13 अक्टूबर को रखा जाएगा. चांद को देखने के बाद ही महिलाओं का यह व्रत पूर्ण होता है, लेकिन कई दिनों से मौसम में बदलाव देखे जा रहे हैं. इसके साथ ही बादल भी छाए हुए है. इसी को देखते हुए हम आपको बताएंगे कि दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में कहां-कहां कितने बजे तक चांद निकलेगा. तो दिल्ली- 8 बजकर 9 मिनट, नोएडा- 8 बजकर 8 मिनट, गुरुग्राम- 8 बजकर 21 मिनट, गाजियाबाद- 8 बजकर 8 मिनट, मेरठ- 8 बजकर 9 मिनट, अंबाला- 8 बजकर 7 मिनट, करनाल- 8 बजकर 8 मिनट, सोनीपत- 8 बजकर 9 मिनट, पानीपत- 8 बजकर 9 मिनट और रोहतक- - 8 बजकर 11 मिनट पर चांद निकलेगा.