गुलमर्ग में लगातार जारी बर्फबारी, देखने लायक दृश्य, देखें वीडियो...
Jan 25, 2023, 22:39 PM IST
कश्मीर घाटी के पर्यटन स्थल गुलमर्ग में भारी बर्फबारी लगातार जारी है. पर्यटन स्थल गुलमर्ग में तीन फुट और tngmarg क्षेत्र में करीब दो फुट हिमपात हुआ है, जिला बारामूला और अनुमंडल गुलमर्ग की आंतरिक सड़कें कट गई हैं, लेकिन पर्यटकों के लिए गुलमर्ग जाने वाली सड़क को साफ कर दिया गया है.