जापान में Katrina Kaif का चला जादू, लड़कियों ने `काला चश्मा` पर डांस कर लगा दी जैसे `फायर`
Oct 05, 2022, 03:02 AM IST
बॉलीवुड फिल्मों के गाने देश ही नहीं, विदेश में भी काफी पसंद किए जाते हैं. ऐसे ने जापान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें कुछ लड़कियां 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'बार बार देखो' के हिट सॉन्ग 'काला चश्मा' पर जबर्दस्त डांस करते दिख रही हैं. यह सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ पर फिल्माया गया था. वीडियो में डांस के दौरान जापानी लड़कियों का एनर्जी लेवल देखकर हर कोई दंग रह गया. इस गाने को सिर्फ एक दिन में करीब ढाई लाख लाइक मिल चुके हैं. यह वीडियो 'द क्विक स्टाइल' नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है-ट्रेंड कभी खत्म नहीं होना चाहता!दुनियाभर में