भक्ति में शक्ति का यह Video जिसने देखा वो हैरान रह गया, आप भी रह जाएंगे दंग
Jul 26, 2022, 23:21 PM IST
सावन के इस महीने में कांवड़िये महादेव को खुश करने के लिए अलग-अलग तरीके से कावड़ लेकर आते हैं. इस दौरान सड़कों पर कांवड़ियों का सैलाब नजर आ रहा है. उनके भक्ति के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. ग्रेटर नोएडा में भी एक शिव भक्त की अलग तरह की श्रद्धा देखने को मिली. यह शिवभक्त बोतलों के कांच के ढेर पर लेट कर गांव तक कावड़ यात्रा कर रहे हैं. दरअसल ग्रेटर नोएडा के घोड़ी बछेड़ा गांव के रहने वाले सुभाष रावल गोमुख से कावर ला रहे हैं. उन्होंने बीती 17 जुलाई को उत्तराखंड के गोमुख से गंगाजल उठाकर पैदल कावड़ यात्रा शुरू की थी. सोमवार को वह दादरी के चिटहेड़ा गांव के शिव मंदिर पर पहुंच गए और यहां से उन्होंने एक अनोखी तरह की कावड़ यात्रा की शुरुआत की. यहां से उनका गांव करीब 15 किलोमीटर दूर है. चिटहेड़ा से सुभाष ने कांच की बोतलों को तोड़ा और उसका ढ़ेर बनाकर उसपर लेटकर यात्रा की शुरुआत की. इस यात्रा का विडियो सामने आया है. कैसे शिवभक्त कांच के ढेर पर लेटकर इस यात्रा को पूरा कर रहा है. ऐसी कांवड़ वह चौथी बार ला रहे हैं.