Video: सिसोदिया के घर क्यों पड़ी रेड, अब जाकर केजरीवाल ने बताई असल वजह
Aug 19, 2022, 16:18 PM IST
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई ने छापा मारा है. इस पर सिसोदिया ने कहा कि हम कट्टर ईमानदार हैं, सीबीआई का स्वागत है. लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं. इसलिए ये कार्रवाई हो रही है. वहीं केजरीवाल ने कहा कि जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अख़बार NYT के फ़्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ़ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन उनके घर केंद्र ने CBI भेजी. CBI का स्वागत है. पहले भी कुछ नहीं निकला. अब भी कुछ नहीं निकलेगा. हमें डरने वाले नहीं हैं.