बंदर कहने पर टोल कर्मी को Khali ने जड़ा थप्पड़, video viral
Jul 12, 2022, 12:31 PM IST
मशहूर रेसलर द ग्रेट खली टोल (The Great Khali) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो टोल कर्मियों से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं इस वीडियो में खली टोल कर्मियों पर ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगा रहे हैं. तो वहीं, टोलकर्मी उनपर उनके एक साथी को थप्पड़ मारने का आरोप लगा रहे हैं. इस वीडियो में एक टोल कर्मी उन्हें बंदर भी कहते हुआ सुनाई दें रहा है. देखें वायरल वीडियो