Watch Video: रेलवे प्लेटफॉर्म पर खड़े TTE पर गिरा हाईवोल्टेज तार, फिर जो हुआ...
Dec 08, 2022, 23:39 PM IST
पश्चिम बंगाल से एक दिल दहलाने वाले वीडियो सामने आया है. आज दोपहर खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर हुए इस हादसे ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए. देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई और यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई. रेलवे स्टेशन पर एक TTE अपने साथी के साथ प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर बात कर रहे थे. इस दौरान हाईवोल्टेज तार टूट कर सीधे टिकट चेकर पर आ गिरा. करंट लगने से टिकट चेकर रेलवे लाइन पर जा गिरा, जिसके कारण उसे काफी गंभीर चोट लगी है. मगर मौके पर मौजूद दूसरा टीटी बाल-बाल बच गया. बता दें कि गंभीर हालत में टिकट चेकर को रेलवे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम उसकी देखभाल में लगी हुई है.