तंजानिया के भाई-बहन की Calm Down गाने पर वीडियो देखकर नहीं रोक पाएंगी अपनी हसी
Feb 16, 2023, 18:36 PM IST
तंजानिया के भाई-बहन किली पॉल और उनकी बहन नीमा पॉल की जोड़ी सोशल मीडिया पर जमकर पसंद की जाती है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Calm Down गाने पर वीडियो पोस्ट की . वीडियो में किली Calm Down गीत पर अपनी बहन को मजाक में शांत करते नजर आ रहे हैं. किली पॉल और उनकी बहन नीमा पॉल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जमकर वायरल हो रहा है . फैंस को भी उनका ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है.