जींद में गन्ना किसानों ने निकाली ट्रेक्टर रैली, लघु सचिवालय का किया घेराव
Dec 14, 2022, 10:50 AM IST
हरियाणा में गन्ना किसान लगातचार प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में किसानों ने जींद जिले में ट्रेक्टर रैली निकाली है. रैली लेकर सभी किसान प्रदर्शन करते हुए गन्ने की कीमतें न बढ़ाने को लेकर लघु सचिवालय पहुंतचे जहां उन्होंने जोरदार नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही किसानों की यह मांग यह है कि वीरवार यानी कल 15 दिसंबर तक मांगे नहीं पूरी की गई तो किसान आंदोलन करेंगे. इसके साथ ही किसानों ने बसों के मुद्दे को लेकर भी सवाल उठाए, शहर के अंदर तक बस न चलने से लोगों और छात्रों को परेशानी उठानी पड़ती है. इसको भी संज्ञान में लेने को कहा है.