Video: कुलदीप बिश्नोई ने आखिर तोड़ी चुप्पी, बताई वो वजह जिससे BJP में आए
नई दिल्ली: हरियाणा के दिग्गज कांग्रेसी नेता और पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. इस मौके पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि बीजेपी से कभी उनका मनभेद नहीं रहा. उन्होंने कहा कि वह मोदी जी से प्रभावित हैं. पीएम मोदी हिंदुस्तान के सबसे अच्छे प्रधानमंत्री हैं. उनकी वजह से हमारे देश का नाम रोशन है. देश मजबूत हाथों में है. उनसे प्रभावित हूं. कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मनोहर लाल दूसरे ऐसे व्यक्ति हैं जिनसे मैं प्रभावित हैं. बिश्नोई ने कहा कि वह वादा करते हैं कि वो मन से बीजेपी में शामिल हुए हैं, मन से काम करेंगे, लेकिन मान-सम्मान के भूखे हैं.