कांग्रेस के लापता विधायक कैमरे के सामने आए, क्यों बोले- अंतरात्मा की सुनें?
Jun 04, 2022, 10:50 AM IST
हरियाणा के सियासी माहौल में अब जाकर कांग्रेस के लापता विधायक कुलदीप बिश्नोई की एंट्री हुई है. कुलदीप को कांग्रेस विधायकों के साथ रायपुर जाना था, लेकिन वो नहीं गए. इसकी वजह पार्टी से नाराजगी है या फिर कुछ और. इस पर उन्होंने मीडिया के सामने आकर बात की. उन्होंने यह तो नहीं बताया कि वो अजय माकन के पक्ष में जाएंगे या फिर निर्दलीय कैंडिडेट कार्तिकेय शर्मा के साथ, लेकिन रायपुर गए विधायकों को नसीहत जरूर दी कि वोटिंग के वक्त अपनी अंतरात्मा की सुनें.