कुरुक्षेत्र की सरस्वती नहर से पकड़े 2 खूंखार मगरमच्छ, छोटे जानवरों को बना चुके हैं शिकार
Feb 13, 2023, 22:04 PM IST
मगरमच्छ का जिक्र होते ही कइयों की हालत खराब हो जाती है. खास तौर पर जब मगरमच्छ खुले इलाके में देखने को मिलें. मगरमच्छ छोटे बड़े जानवरों से लेकर इंसानों तक को अपना शिकार बनाते है. इंसानी इलाके में इनकी मौजूदगी कई तरह की अप्रिय घटनाओं का संकेत देती है. इसी कड़ी में आज गौतखोर परगट सिंह और टीम ने अपनी जान जोखिम में डालकर गांव दबखेड़ी के नजदीक डेरा चुड़सिंह स्थित सरस्वती नहर से दो जिंदा खूंखार मगरमच्छों को पकड़ लिया. लोगों का कहना है कि काफी समय से नहर में मगरमच्छ देखे जा रहे थे. जो जानवरों, कुत्तों और बंदरों को अपना शिकार बना रहे थे. वही आसपास रहने वाले छोटे बच्चों को भी डर सताने लगा था. आज सुबह नहर में जाल लगाकर इन दोनों खूंखार मगरमच्छों को जिंदा पकड़ लिया गया है, लेकिन अभी भी खतरा कम नहीं हुआ है. क्योंकि गांव के पंच ने बताया कि मगरमच्छ छोटे बड़े जानवरों पर हमला कर चुके है.