कुरुक्षेत्र में दो युवकों का दुस्साहस CCTV में कैद, `रोजी रोटी` में आग लगाने का वीडियो जारी
कुरुक्षेत्र के थानेसर छोटे बाजार में दो युवकों ने कपड़े की दुकान में आग लगा दी, जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घटना की जानकारी मिलते ही थानेसर के विधायक सुभाष सुधा भी मौके पर पहुंचे और कहा कि इस प्रकार की घटना बर्दाश्त नहीं जाएगी.