पिंजड़े में छह शेरों के साथ बंद रिंग मास्टर नहीं कर पाया उन्हें काबू, खौफनाक मंजर देख मची चीख पुकार
Jan 08, 2023, 12:32 PM IST
शेर चाहे जंगल का हो या फिर सर्कस का, हमेशा शेर ही रहता है. इसे कुछ देर के लिए थामा तो जा सकता है, लेकिन यह भूल कि वह डर गया, कभी-कभी इंसान की जान पर भारी पड़ जाता है. सर्कस का एक ऐसा ही वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें करतब दिखाने के लिए पिंजड़े में छह शेरों के साथ महिला समेत दो रिंग मास्टर मौजूद है. सब कुछ सही चल रहा था, तभी इनमें से एक शेर भड़क उठता है और पुरुष रिंग मास्टर पर हमला कर देता है. सर्कस के सहयोगी स्टिक और तेज पानी की बौछार से उसे पीछे हटते हैं, लेकिन भन्नाया शेर दोबारा रिंग मास्टर पर हमला कर उसे अपनी टेरेटरी समझाने की कोशिश करता है. इस दौरान सर्कस देख रहे दर्शक दहशत से चीखने-चिल्लाने लगते हैं. इस वीडियो को ट्विटर पर Weird and Terrifying नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.