शूर सैनी जयंती पर बोले CM मनोहर लाल, संत समाज की सोच से प्रेरणा लें युवा
Dec 20, 2022, 17:09 PM IST
Video: महाराजा शूर सैनी जयंती के आयोजन पर CM मनोहर लाल ने कहा कि संत समाज के विस्तार, प्रचार को ध्यान में रखते हुए ऐसी योजनाएं बनाई है, उसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार यह जयंती मना रही है. इसका उद्देश्य नई पीढ़ी को संत समाज की सोच से अवगत कराना है. हम सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास पर फोकस करके काम कर रहे हैं.