Mahashivratri 2023: शिव-पार्वती की शादी में लगा मेला, भूत-पिशाच समेत खास बाराती में विधायक भी हुईं शामिल
Feb 18, 2023, 23:41 PM IST
देशभर में महाशिवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर वेस्ट दिल्ली हरिनगर विधानसभा में अनोखी शिव बारात निकाली गई. जहां भोले नाथ की बारात में महिलाएं और बच्चे पहुंचे. जगह-जगह बारात का स्वागत हुआ. इस खास अवसर पर विधायका राजकुमारी ढिल्लो भी बारात में बैड बाजे के आगे डांस किया.