Video: शख्स को आया अटैक, लेडी सिंघम ने चंद सेकेंड में बचा ली जान
आजकल हार्ट अटैक के मामले रोजाना देखने-सुनने को मिल रहे हैं. कोई शादी में नाचते गाते मौत के आगोश में समा जा रहा है तो कोई मंदिर में पूजा करते हुए, तो कहीं कम उम्र के नौजवान दोस्तों के साथ राह चलते हार्ट अटैक का शिकार हो जा रहा है. ये सब भी बच सकते थे. अगर इन्हें समय पर सीपीआर दे दिया जाता. जैसा ग्वालियर में इस पुलिस वाली बेटी ने एक शख्स को ऐनवक्त सीपीआर देकर काल के गाल में जाने से बचा लिया. इस वीडियो को बीजेपी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि पुलिस वाली इस बेटी को प्रणाम. ग्वालियर में एक व्यक्ति को राह चलते हार्ट अटैक आ गया. चौराहे पर तैनात ट्रैफिक सूबेदार सोनम पाराशर द्वारा CPR देकर उनकी जान बचाई गई. सोनम द्वारा श्री उपाध्याय को अपोलो अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया.