Video: छेड़ रहा था शख्स, मारने के लिए सांड ने लगा दी 5 फिट की छलांग
Jun 01, 2022, 17:33 PM IST
सोशल मीडिया में यूं तो आप रोजाना कई वायरल वीडियो देखते हैं, इसमें कई वीडियो आपको गुदगुदाते हैं को कुछ भयानक होते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी वीडियो होते हैं जो डराते भी हैं हंसाते भी हैं. ऐसे वीडियो जानवरों के होते हैं, या उन लोगों के होते हैं जो जानवरों को बेवजह छेड़ते हैं, फिर जानवर बदला लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो जिसमें एक एक सांड एक युवक को मारने दौड़ता है, बचने के चक्कर में युवक छलांग लगाता है तो सांड भी 5 फिट की छलांग लगा देता है.