AAP विधायक दिलीप पाण्डेय बोले, बच्चों का भविष्य बेहतर करने का बदला ले रही BJP
Mon, 17 Oct 2022-7:30 pm,
गुजरात चुनाव की तैयारियों के बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच ट्विटर वार तेज हो गया है. सोमवार सुबह से BJP और AAP के नेता एक-दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. इस बीच आप के तिमारपुर से विधायक दिलीप पाण्डेय ने आज बीजेपी की करनी के बारे में खुलकर बताया. उन्होंने कहा, दिल्ली में जो कुछ भी हो रहा है, वह हमारी आंखों के सामने हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी से और मनीष सिसोदिया से दिल्ली के बच्चों का भविष्य बेहतर करने का बदला ले रही है. मनीष सिसोदिया को सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद दिलीप पाण्डेय ने कहा, BJP का एक ही लक्ष्य है कि मनीष सिसोदिया किसी भी हाल में Gujarat प्रचार करने न जा पाएं, लेकिन BJP जान ले कि मनीष सिसोदिया एक विचार के रूप में Gujarat के घर-घर में पहुंच चुके हैं. बीजेपी की इस हरकत को Gujarat, Delhi और पूरा देश देख रहा है.