शराबनीति नहीं बल्कि ये है CBI रेड की वजह, सिसोदिया का मोदी सरकार पर हमला
Aug 20, 2022, 13:45 PM IST
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. सिसोदिया ने कगा कि बीजेपी को शराब एक्साइज की चोरी से उन्हें परेशानी नहीं है, बल्कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार से परेशानी है. देश के लोग केजरीवाल को पसंद कर रहे हैं, राष्ट्रीय विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है. मेरे घर रेड हो ही इसलिए जा रही है क्योंकि केजरीवाल को रोकना है. केजरीवाल जी सबसे बड़ी ताकत हैं, वे कट्टर ईमानदार हैं उन्हें काम करना आता है. मुझ पर कार्रवाई इसलिए हुई क्योंकि मैं दिल्ली सरकार का एजुकेशन मिनिस्टर हूं. शिक्षा को लेकर बेहतरीन काम कर रहे हैं. 2-4 दिनों में मुझे भी गिरफ्तार कर लेंगे. इसके बाद कुछ और मंत्रियों को गिरफ्तार करेंगे. मोदी जी को ये शोभा नहीं देता. अच्छा काम करने पर जेल में डालो. मोदी जी अगर कोई अच्छा काम देखते हैं तो उसे वे रोकना चाहते हैं, सीबीआई ईडी का डर दिखाकर. दो दिन पहले मेक इंडिया नंबर 1 कैंपेन लांच किया. तो मोदी जी ने केजरीवाल जी के एजुकेशन मिनिस्टर पर रेड करवा दी. केजरीवाल जी गरीबों की सोचते हैं, मोदी जी कुछ अरबपति दोस्तों के बारे में सोचते हैं. 2024 का चुनाव मोदी बनाम केजरीवाल होने जा रहा है. इसलिए बीजेपी डरी हुई है.