सिसोदिया बोले-ED को भी कुछ नहीं मिलेगा, आदेश गुप्ता का पलटवार- कट्टर भ्रष्टाचारी है AAP
Sep 06, 2022, 12:40 PM IST
आप सरकार की नई शराब नीति के मामले में एक बार फिर ED ने बड़ी कार्रवाई की है. ED ने दिल्ली, गुरुग्राम और लखनऊ सहित 30 जगहों पर छापेमारी की है. मंगलवार सुबह ED की टीम ने हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, महाराष्ट्र के मुम्बई, पंजाब और उत्तर प्रदेश सर्च ऑपरेशन चलाया. कार्रवाई जारी है. इस पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का बयान आया है. सिसोदिया ने कहा कि सीबीआई को भी कुछ नहीं मिला था, ईडी को भी कुछ नहीं मिलेगा. वहीं बीजेपी ने भी पलटवार किया है.