BJP की शिकायत लेकर पहुंचे सिसोदिया, ECI ने लगवा दी धारा 144
Nov 16, 2022, 16:36 PM IST
गुजरात के सूरत ईस्ट से बीजेपी कैंडिडेट कंचन जरीवाला की तथाकथित किडनैपिंग पर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी का निशाना साधा है. इस किडनैपिंग की शिकायत को लेकर मनीष सिसोदिया पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ECI दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे. उन्होंने बीजेपी की शिकायत करने के लिए चुनाव आयोग से समय मांगा था, लेकिन आयोग ने समय देने से मना कर दिया था. इसके बाद मनीष सिसोदिया वहीं धरने पर बैठ गए थे. AAP के प्रदर्शन को देखते हुए ECI के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई. इसके बाद धारा 144 लगा दी गई. पुलिस ने बैनर धारा 144 लगाने का बैनर लगाया.