Manish sisodia: अंदर सिसोदिया से CBI के सवाल, बाहर AAP का बवाल, हिरासत में कई नेता
Feb 26, 2023, 14:49 PM IST
Manish sisodia: दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय से कुछ दूर आम आदमी पार्टी के समर्थक और विधायक सड़क पर बैठ गए. आप नेता और समर्थक लगातार मनीष सिसोदिया से शराब घोटाले में सीबीआई पूछताछ का विरोध कर रहे थे. सीबीआई सिसोदिया से दूसरी दौर की पूछताछ कर रही है. इस पूछताछ के विरोध में आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में अन्वेषण ब्यूरो के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. सिसोदिया की इस पेशी के दौरान आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सीबीआई मुख्यालय के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी और वहां धारा 144 लागू कर दी गई थी. देखिए वीडियो.