Video: पुलिस ने AAP कार्यकर्ताओं को घसीटा, पैर-हाथ पकड़ गाड़ियों में भरा
Oct 17, 2022, 14:36 PM IST
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई की पूछताछ हो रही है. इस पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. सीबीआई दफ्तर से कुछ दूरी पर AAP कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नेता सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंका जता रहे हैं. केजरीवाल लगातार ट्विटर पर सिसोदिया से पूछताछ का विरोध कर रहे हैं. केजरीवाल ने लिखा है कि जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे. सिसोदिया से सीबीआई 11 बजे से पूछताछ कर रही है.