केजरीवाल का ट्वीट- `जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे`
Oct 17, 2022, 15:36 PM IST
Liquor Policy Scam: शराब घोटाले के आरोप में घिरे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पिछले 4 घंटे से CBI पूछताछ कर रही है. इस बीच AAP द्वारा दावा किया जा रही है कि गुजरात चुनाव में हार के डर से BJP सिसोदिया को गिरफ्तार कर सकती है. इस बीच CM केजरीवाल ने ट्वीट किया कि 'जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे'.