Watch Video : आप के `अनिल कपूर` ने फोड़ा बम, आरोप-3-3 करोड़ में बेचे गए टिकट
Nov 13, 2022, 20:36 PM IST
दिल्ली में आप की ओर से टिकट नहीं मिलने से नाराज निवर्तमान पार्षद हसीब उल हसन के बिजली के टावर पर चढ़ गए. तीन घंटे की मान मनौव्वल के बाद वह टावर से उतर आए.उन्होंने पार्टी पर सीट बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि लिस्ट की घोषणा से पहले पार्टी ने उनके ओरिजिनल दस्तावेज रखवा लिए, ताकि वे नामांकन न कर सकें और फिर टिकट भी नहीं दिया. हसीब उल हसन वही पार्षद हैं, जिन्होंने नाले में उतरकर गंदगी साफ की थी और इसके बाद लोगों ने दूध से उनका अभिषेक किया था. यूं कहें कि वह नायक फिल्म के अनिल कपूर की भूमिका में नजर आए थे. ओरिजिनल डॉक्यूमेंट वापस नहीं मिलने से नाराज होकर हसीब टावर पर चढ़ गए थे.