Video: MCD चुनाव से पहले वार्डों की कहानी, कहीं गंदगी, तो कहीं करप्शन से परेशानी
Nov 09, 2022, 12:09 PM IST
आकांक्षा चौहान/ नई दिल्ली: आगामी दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD) के मद्देनजर जी मीडिया के चुनावी चौराहे पर छतरपुर के वार्ड 155 के स्थानीय लोगों से उनकी परेशानियों के बारे में बात की गई. यहां के लोगों के अनुसार सफाई सबसे बड़ी परेशानी है, जगह-जगह कूड़े के अंबार से बीमारियां फैल रही हैं. सड़कों की हालत जर्जर हो चुकी है. साथ ही MCD में बिना चढ़ावे के कोई अपने घर में एक ईंट नहीं लगा सकता.