MCD के रण में उतरेंगे BJP के दिग्गज, 14 जगहों पर होगा `विजय संकल्प रोड शो`
Nov 19, 2022, 14:00 PM IST
MCD Election 2022: 15 साल से MCD में काबिज BJP के लिए इस बार का चुनाव साख का सवाल बन गया है. यही वजह है कि BJP इस चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, CM मनोहर लाल सहित BJP के कई दिग्गज नेता दिल्ली की 14 जगहों पर रोड शो करेंगे. इसे 'विजय संकल्प रोड शो' का नाम दिया गया है.