नए परिसीमन से BJP को आपत्ति, बोली- AAP के इशारे पर चल रहा आयोग
Sep 27, 2022, 17:34 PM IST
दिल्ली एमसीडी चुनाव (MCD Election 2022) को लेकर नए परिसीमन के तहत वार्डों की संख्या घटाकर 250 कर दी गई है. नए परिसीमन में अपनी आपत्तियों को दर्ज कराने के लिए बीजेपी का एक डेलिगेशन स्टेट इलेक्शन कमीशन के पास पहुंचा. इलेक्शन कमीशन से उन आपत्तियां पर गौर करने की मांग की. इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे बीजेपी के प्रदेश महासचिव कुलजीत सिंह चहल ने ज़ी मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि इलेक्शन कमीशन कहीं ना कहीं आम आदमी पार्टी के इशारे पर काम कर रहा है, यही वजह है कि उन्होंने कई आपत्तियां इलेक्शन कमीशन के सामने रखी है और सुझाव दिया है कि इन आपत्तियों पर चुनाव आयोग जरूर गौर करें.