Video: AAP ने अपनी पार्टी के `नायक` का काटा टिकट तो नाराज नेता चढ़ा टावर पर
Sun, 13 Nov 2022-12:27 pm,
दिल्ली में निगम के चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी एक तरफ बड़े-बड़े वादे कर रही है. वहीं दूसरी और आप का एक पार्षद टिकट कटने की वजह से टावर पर चढ़ गया है. टिकट नहीं मिलने से नाराज निवर्तमान मनोनीत निगम पार्षद हसीब उल हसन शास्त्री पार्क इलाके में हाई टेंशन वायर के टावर पर चढ़ गए हैं. उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी ने उनसे सभी जरूरी ओरिजनल दस्तावेज जमा करवाया, लेकिन दिल्ली नगर निगम चुनाव में उन्हें टिकट नहीं दिया. हसीब उल हसन का कहना है कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का सभी को हक है. वह चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता उनका ओरिजिनल दस्तावेज नहीं दे रहे हैं. यह वही पार्षद हैं जिन्होंने नाले में उतर कर गंदगी साफ करी थी या यूं कहें कि नायक जो फिल्म आई थी उसकी भूमिका में नजर आए थे, जिसके बाद लोगों ने दूध से अभिषेक भी किया था.