जब जनता के एक सवाल पर बीजेपी नेता बोलीं, लोगों ने झूठ का नकाब लगा रखा है
Nov 26, 2022, 02:57 AM IST
आनंद विहार में शुक्रवार को दिल्ली नुक्कड़ पर गजब का सीन क्रिएट हुआ. यहां लोगों को शिकायत थी कि उनके क्षेत्र में सांसद और विधायक कभी मुंह तक नहीं दिखाते. बीजेपी से सवाल करने पर अचानक कांग्रेस नेता डॉ. अनित सिंह बोल पड़े, इस पर जनता और बीजेपी नेता सारिका जैन ने डाउन-डाउन के नारे लगाने शुरू कर दिया. देखें वीडियो-