MCD Election: मेयर चुनाव टलने पर आतिशी ने पूछा, आखिर ऐसा क्या रखा है MCD में
Feb 06, 2023, 16:17 PM IST
दिल्ली MCD चुनाव तीसरी बार फिर टल गया है. इसके बाद AAP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी. इस दौरान आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने कहा कि ऐसा क्या है MCD में. ऐसा क्या है इसमें जो बीजेपी की जान फंसी है. उन्होंने कहा कि BJP के पार्षद स्कूटी से Audi में आ गए और भाजपा ने MCD को लूट लिया. BJP को पता है कि AAP अगर MCD में आ गई तो अच्छे-अच्छे Jail जाएंगे. BJP नेता हमें उकसाने की कोशिश करते हैं, लेकिन हम नहीं हुए. BJP की चमड़ी, उनकी लाज लज्जा प्रतिदिन उतरती जा रही है.