जनता के AAP पर तीखे सवाल, एक रोड़ी नहीं पड़ी सड़कों पर, केजरीवाल सो रही है 8 साल से
Nov 28, 2022, 21:54 PM IST
MCD Elections 2022: आज ZEE न्यूज की नुक्कड़ नाटक की टीम आज दिल्ली के पुष्प विहार पहुंची. जहां उन्होंने पुष्प विहार के लोगों के मुद्दे, लोगों की समस्या जानने की कोशिश की. क्या कहती है वार्ड 166 के लोगों का कहना जाने नुक्कड़ नाटक की टीम के साथ. हमारे इस खास शो में बीजेपी नेता नीरज तिवारी, आम आदमी पार्टी से प्रियंका कक्कड़ और कांग्रेस पार्टी से सुनील कुमार मौजूद रहे. इस दौरान तीनों पार्टियों ने एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा.