कांग्रेस नेता का आरोप, केजरीवाल ने दिल्ली को गुमराह किया, BJP पूरे देश को कर रही है
Dec 01, 2022, 23:15 PM IST
MCD Elections 2022: आज ZEE न्यूज की नुक्कड़ नाटक की टीम आज दिल्ली के मयूर विहार फेस-1 इलाके में पहुंची. दिल्ली में 4 दिसबंर को वोटिंग होनी है और 7 दिसबंर को नतीजे आएंगे. चुनाव को लेकर तीनों पार्टियों ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है. MCD चुनाव में इस बार 1349 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं. इस बार 740 महिलाएं और 640 पुरुष आमने-सामने खड़े होने वाले हैं. कंझावला वार्ड सबसे कम आबादी वाला वार्ड है और मयूर विहार फेस-1 सबसे ज्यादा आबादी वाला वार्ड है. तो चलिए जानते हैं कि नुक्कड़ नाटक के जरिए मयूर विहार की जनता के मुद्द, उनकी समस्या. हमारे आज के इस खास शो में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुजा कपूर, कांग्रेस कमेटी की दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता शिवराम सिंह और आप से प्रियंका कक्कड़ मौजूद रही.