तीनों नेताओं पर भड़की जनता, बोली- हमें कुछ नहीं चाहिए सिर्फ एक पार्क चाहिए
Nov 26, 2022, 21:30 PM IST
MCD Elections 2022: आज ZEE न्यूज की नुक्कड़ नाटक की टीम आज आदर्श नगर पहुंची. जहां उन्होंने आदर्श नगर के लोगों के मुद्दे, लोगों की समस्या जानने की कोशिश की. जर्जर सड़कें, कूड़ा, आवारा पशु इस इलाके की जनता की सबसे बड़ी समस्याएं हैं. हमारे इस खास शो में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुभेंदू शेखर अवस्थी, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता रोहतास बसोया और आम आदमी पार्टी से अभिषेक तिवारी हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान तीनों पार्टियों ने एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा और इसी के साथ आदर्श नगर की जनता पार्षद के कामकाजों से नाखुश दिखाई दी.