MCD Election: फिर टला मेयर चुनाव, आज भी नहीं मिलेगा दिल्ली को मेयर
Feb 06, 2023, 13:47 PM IST
दिल्ली में MCD चुनाव का मेयर चुनाव फिर टल गया है.बता दें कि पीठासीन अधिकारी ने कहा कि जिन लोगों को वोट नहीं करना है वह सदन से बाहर जाएं, इसके बाद से हंगामा तेज हो गया है. आप पार्षद लगातार वापस जाओ, वापस जाओ के नारे लगा रहे हैं.बढ़ते हंगामे के चलते पीठासीन अधिकारी ने सदन को अगली तिथि के लिए स्थगित कर दिया. जिसकी वजह से आज भी मेयर का चुनाव नहीं हो पाएगा.