दिल्ली को कल मिल जाएगा मेयर या फिर से होगा हंगामा ?
Feb 21, 2023, 11:05 AM IST
:कल यानी बुधवार को MCD को अपना मेयर मिल सकता है.कल सुबह 11 बजे सदन में चुनाव को लेकर बैठक होगी. शैली ओबेरॉय आम आदमी पार्टी की तरफ से मेयर पद के लिए प्रत्याशी चुनी गई हैं.आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि कल दिल्ली के मेयर मिल जाएगा.पूरी खबर देखें इस रिपोर्ट में.