MCD मेयर का चुनाव कल, BJP का ही बनेगा मेयर- हरीश खुराना
Jan 23, 2023, 19:18 PM IST
दिल्ली में कल MCD मेयर का चुनाव होने वाला है .लम्बे समय के बाद दिल्ली को आखिरकार मेयर और डिप्टी मेयर मिलेगा. ऐसे में BJP नेता हरीश खुराना का कहना है कि MCD मेयर तो BJP का ही होगा. साथ ही BJP लगातार मेयर पद के लिए जीत के दावे कर रही है