हजारों किलोमीटर का सफर कर प्रवासी पक्षी इस राज्य की बढ़ाते हैं शोभा
Dec 05, 2022, 23:20 PM IST
हरियाणा के जींद में कई देशों से आए हजारों सुन्दर-सुन्दर पक्षियों ने डाला डेरा. इन पक्षियों की चहचहाहट संगीत बनकर लोगों के मन को मोह रही है. साइबेरिया, भूटान, चीन, नेपाल और यूरोप से आए है ये प्रवासी परिंदे हर साल हरियाणा के जींद में यह पक्षी पहुंते हैं. इस बार ही नहीं पिछले कई सालों से ये पक्षी विदेशों से इधर आ रहे है.