DTC बस को रोककर बदमाशों ने चलाई गोली, CCTV में कैद हुई वारदात
Jun 27, 2022, 20:45 PM IST
दिल्ली में बेखोफ घूम रहे बदमाशों ने डीटीसी बस में घुसकर फायरिंग कर कानून व्यवस्था को चुनौती दी है. बता दें कि बवाना डिपो से ऐसी ही गुंडागर्दी की घटना सामने आई जहां देर रात 1 बजे करीब कुछ गुंडों ने क्लस्टर बस के ड्राइवर पर हमला कर दिया. गुंडों की हिम्मत अब इतनी बुलंद हो चुकी है कि उन्होंने बीच सड़क पर बस के आगे बाइक लगाकर बस पर फायर कर दिया, जिसमें ड्राइवर बाल-बाल बचा. इसके बाद गुंडों ने बस में घुसकर ड्राइवर के सिर पर पिस्टल तान दी और पुलिस को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी. पूरी घटना बस में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई.